108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ को लेकर आयोजक मोहनदास महाराज से मिले भावरिया
12 जून से शुरू होने वाले यज्ञ की तैयारियों को दिया जा रहा है अंतिम रूप

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) नीमकाथाना के पास नापा वाली के नजदीक पीला जोड़ा आश्रम में 12 जून से शुरू होने वाले 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है l यज्ञ की तैयारी को लेकर यज्ञ प्रेमी मदनलाल भावरिया पीला जोड़ा आश्रम में यज्ञ के आयोजक श्री श्री 108 मोहनदास महाराज से यज्ञ की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया l 18 मैं को आयोजित होने वाली विशाल धर्म सभा को लेकर भी श्री श्री 108 मोहन दास जी महाराज से विचार विमर्श हुआ l जिसमें माइक साउंड एवं हलवाई आदि की व्यवस्थाओं को लेकर महाराज मोहनदास जी से विचार विमर्श किया l इस दौरान नथमल टेलर कोषाध्यक्ष मातेश्वरी मेला कमेटी पचलंकी महेंद्र तेतरवाल यज्ञ सेवा समिति के सचिव राजपाल कृष्णिया, रामचंद्र बगड़िया, रोहिताश एवं अन्य लोग मौजूद रहे l






