सोनी समाज नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष पारस घांची स्वागत

तखतगढ़ (बरकत खान) तखतगढ़ कस्बे मंडल अध्यक्ष के निवास स्थान पर सोनी सामज ने नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष रमेश उर्फ पारस घांची स्वागत किया व मुंह मीठा करवाकर खुशी जायर की, उन्होंने आगे कहा कि संगठन में ही शक्ति है, अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता है, सभी कार्यकर्ताओं को एक झूठ होकर मिलकर कार्य करना है। चन्द्रेश सोनी, उपाध्यक्ष आनंद कुमार,हरुश , ललित, हितेश, सुरेश, कैलाश, राकेश सोनी अन्य गण सोनी समाज यूवा मौजूद रहे






