अलवर में 35 लाख की प्याज धोखे से ठग कर ले जाने वाला,एक आरोपी गिरफ्तार

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर एनईबी थाना पुलिस ने करीब 35 लाख रुपए की प्याज धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड और पता दिखाकर खुद को आजादपुर मंडी का बड़ा व्यापारी बताया था और अलवर मंडी से छह ट्रक प्याज हड़प लिए।
थाने के एएसआई अजय ने बताया कि यह मामला नवंबर 2024 का है, जब कुछ ठगों ने छोटेलाल एंड कंपनी से संपर्क किया और खुद को दिल्ली की आजादपुर मंडी का व्यापारी बताकर प्याज खरीदने का सौदा किया। ठगों ने आधार कार्ड और पता देकर भरोसा दिलाया और करीब छह ट्रक प्याज की सप्लाई ले ली, जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपए थी। बाद में जब व्यापारी को भुगतान नहीं मिला तो उसने पुलिस को शिकायत दी। जांच के दौरान आधार कार्ड और पता फर्जी निकले।
एन ई बी थाना पुलिस ने जब आजादपुर मंडी में जाकर जांच की तो पता चला कि प्याज वहां बेची जा चुकी है। मामले की गहन जांच में चार आरोपियों – दानिश, वसीम, अकरम और तालीम – के नाम सामने आए। पुलिस ने मेरठ निवासी तालीम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पीसी रिमांड पर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।






