श्री ठाकुर जी श्याम मंदिर में पंजाब नेशनल बैंक ने एक वाटर कूलर किया भेंट

नीमराना (मयंक जोशीला) उपखण्ड क्षेत्र के कोलीला जोगा गांव में श्री ठाकुर जी श्याम मंदिर में पंजाब नेशनल बैंक ने एक वाटर कूलर भेंट किया। यह पहल बैंक के सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत की गई। कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इनमें अग्रणी जिला प्रबंधक कोटपूतली-बहरोड़ मुकेश कुमार गुर्जर, पीएनबी कृषक प्रशिक्षण केंद्र नीमराना के निदेशक रंजीत कुमार यादव और नीमराना शाखा प्रमुख पुष्पेंद्र फानन शामिल थे। साथ ही शाहजहांपुर शाखा प्रबंधक राजेंद्र यादव और बहरोड़ गंगा बिशन के विपणन अधिकारी चेतन सेंडदाने भी उपस्थित रहे। बैंक अधिकारियों ने पहले बाबा श्याम मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना की गई। फिर वाटर कूलर का फीता काटकर मंदिर को समर्पित किया गया। ग्रामीणों ने बैंक कर्मियों का गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह में चीकू बन्ना, अमित कोलीला, प्रताप सिंह, जतन पाल, साहिल, सूरज, ओमवीर, कुलदीप और सुमित सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।






