सरिस्का में नए सफारी रूट बनाए जाएंगे बाघों की साइटिंग होगी आसानी से

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र में टाइगर रिजर्व इलाकों में में बाघों के संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टाइगर कंजर्वेशन प्लान के तहत नए सफारी रूट विकसित किए जाएंगे।
गौरतलब रहे कि वर्तमान में सरिस्का का केवल नाम मात्र हिस्सा ही पर्यटकों के लिए खुला है।इस प्लान के लागू होने के बाद इसका क्षेत्र बढ जाएगा। सरिस्का के उत्तरी हिस्से मे ताल वृक्ष क्षेत्र में बाघों की मौजूदगी सबसे अधिक है। यहीं पर टाइगर मूवमेंट भी अधिक देखा गया है, लेकिन वर्तमान में इस क्षेत्र में पर्यटकों के लिए सफारी रूट अधिक नहीं हैं। नए सफारी रूट विकसित होने के बाद पर्यटकों को बाघों की साइटिंग का बेहतर अवसर मिलेगा।
वहीं एक साथ बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया है जिसके कारण क्षेत्र में बाघों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। नए रूट बनने के बाद टाइगर मूवमेंट वाले क्षेत्रों को सुरक्षित रखते हुए पर्यटकों के लिए सुरक्षित सफारी सुनिश्चित की जाएगी।






