खैरथल महाविद्यालय में अर्थशास्त्र की प्रायोगिक परीक्षा 19 मई को होगी आयोजित

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में बी.ए. तृतीय वर्ष एवं बी.ए. द्वितीय वर्ष (ड्यू) के अर्थशास्त्र की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 19 मई को आयोजित करवाई जाएगी। प्राचार्य डॉ नीतू जेवरिया ने बताया कि अर्थशास्त्र के विद्यार्थी अपनी प्रैक्टिकल फाइल्स, प्रवेश पत्र और आईडी कार्ड के साथ महाविद्यालय में दिनांक 19 मई को प्रातः10 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें। विश्वविद्यालय के निर्देशों के अनुसार अनुपस्थित विद्यार्थियों को पुनः अवसर नहीं दिया जा सकेगा।






