जानलेवा हमले के आरोपी को 24 घण्टे में किया गिरफ्तार

बहरोड़ (मयंक जोशीला) सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को 24 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी सीमा सिनसिनवार ने बताया कि अरोपी खुमान सिंह पीड़ित राजू रावत निवासी जैनपुरवास की भैंस डेयरी पर मजदूरी करता था। जिसने लगातार 1 वर्ष तक कार्य किया और लगभग 5-6 महीने से काम छोड़ दिया था। पिछले 2 माह से बकाया मजदूरी 15 हजार रूपये के लिए तगादा करने के लिए राजू के पास जाता रहता था। राजू के द्वारा पैसे नहीं देने पर खुमान सिंह के दिमाग में ये बात घर कर गई कि राजू पैसा नहीं देगा। मै इसे ऐसा सबक सिखाउंगा कि किसी ने सौचा भी नहीं होगा। बदले की भावना को लेकर 14 व 15 मई की रात को मौका देखकर वहीं पड़े हुए डण्डे से राजू रावत के सिर में कई वार किये, जिससे वह गम्भीर घायल हो गया। उसे मरा हुआ समझकर आरोपी खुमान सिंह वहां से फरार हो गया। आरोपी खुमान सिंह उर्फ मानसिंह पुत्र हरवंश कुशवाह निवासी कुदारी मध्यप्रदेश ने पूर्व में भी हत्या करना कबूल किया है।






