शहर में पेयजल सप्लाई सुचारू करने सौंपा ज्ञापन

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना शहर में पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से करने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शराफत अली खत्री ने जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा है। खत्री ने अवगत कराया कि विभाग द्वारा मकराना शहर में इस भीषण गर्मी के मौसम में भी पानी की सप्लाई 10 से 12 दिनों से हो रही है जिससे मकराना की जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस भीषण गर्मी को देखते हुए मकराना शहर में पानी की सप्लाई 5 से 7 दिवस के अंतराल में करने की मांग की है। खत्री ने अवगत कराया कि कर्बला चौक से सदर बाजार तक जगह जगह पेयजल लाइन में लीकेज होने से पानी बेवजह बहता है ऐसे लीकेज को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। इस दौरान अरशद अली चौधरी ने पेराफेरी क्षेत्रों में पानी की समस्या को दूर करने की मांग की। साथ ही इस्लाम जोया ने लोहार पूरा क्षेत्र में पानी की सप्लाई समय से करने की मांग दोहराई।






