बालिका स्कूल पुर में समाज सेवा शिविर का शुभारंभ, छात्राएँ सीखेंगी सामाजिक उत्तरदायित्व और सेवा भावना

May 17, 2025 - 18:52
 0
बालिका स्कूल पुर में समाज सेवा शिविर का शुभारंभ,  छात्राएँ सीखेंगी सामाजिक उत्तरदायित्व और सेवा भावना

भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नागौरी मोहल्ला पुर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले समाज सेवा शिविर का शुभारंभ 17 मई को हुआ। यह शिविर 31 मई तक चलेगा, जिसमें कक्षा 11 की उत्तीर्ण छात्राएं सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं। समारोह का शुभारंभ विद्यालय परिसर में किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय विद्यालय, भीलवाड़ा के वरिष्ठ शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर सुरेन्द्र कुमार सैनी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "समाज सेवा शिविर केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि यह छात्राओं के व्यक्तित्व विकास की एक सशक्त कार्यशाला है, जहाँ वे अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना को आत्मसात करती हैं।"

प्रधानाचार्य एवं पर्यवेक्षक गरिमा व्यास ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज सेवा शिविर हमें यह सिखाता है कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को कैसे निभाना है। शिविर प्रभारी और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर योगेश दाधीच ने शिविर की सम्पूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत की, जिसमें छात्राओं के लिए विभिन्न गतिविधियाँ, कार्यशालाएँ, श्रमदान, कला प्रदर्शन एवं सामाजिक सेवा के कार्य सम्मिलित हैं। दलनायक निरुपमा यादव के निर्देशन में छात्राओं ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता हेतु श्रमदान किया। इस अवसर पर छात्राओं ने अपने सामूहिक प्रयास से परिसर को स्वच्छ, सुंदर और प्रेरणादायक बनाया। छात्रा सपना छीपा द्वारा स्वनिर्मित फड़ पेंटिंग मुख्य अतिथि को भेंट की गई, जिसे सभी ने सराहा। इस रचनात्मक प्रस्तुति ने छात्राओं की कला प्रतिभा और सांस्कृतिक अभिरुचि को उजागर किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजीव कुमार शर्मा, कनिष्ठ सहायक श्रुति सारस्वत, व्यावसायिक शिक्षक पूजा दाधीच, रेखा सेन तथा पंचायत शिक्षक उर्मिला विश्नोई उपस्थित रहीं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................