नवजात बछड़े के प्रहरी बने युवा, सुरक्षित मालिक के पास पहुंचाया

उदयपुर।(मुकेश मेनारिया) जिले के ग्राम पंचायत अडिंन्दा के राजस्व गांव पदमेला मे सुबह चरने गई गाय ने वही पर बछड़े को जन्म दे दिया। बछड़े के आस पास कुत्ते मंडराने लगे तभी गांव के युवा बाबू सिंह रावत ने यह दृश्य देखा तो बचाने पहुंचा और गांव में फोन कर लोगों सूचना दी। जिस पर पांच छः युवा पहुंचे। बाबू सिंह ने बताया की चार युवा गाय व बछड़े के प्रहरी पर रहे और अन्य को गाय के मालिक का पता लगाने गांव में भेजा कड़ी मशक्कत के बाद भी मालिक का पता नही लगा। ऐसे में शाम हो गई तो गाय घर की ओर चलने लगी हम भी बछड़े को मोटरसाईकल पर बिठाकर गाय के पीछे पीछे चले लगभग चार किलोमीटर दूर रानी डूंगला में लाल सिंह के घर जाकर रुकी। लाल सिंह ने कहा की गाय को नियमित सुबह चरने के लिए छोड़ देते है जो स्वयं ही शाम को वापस आ जाती है इसके लिया कोई साथ नहीं गया उन्होंने सभी युवाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। नवजात बछड़े को सुरक्षित घर पहुंचने में बाबु सिंह रावत, महेंद्र रावत, भगवान सिंह, मनीष रावत, शंकर सिंह रावत, मांगीलाल रावत का योगदान रहा।






