नगर पालिका के मास्टर प्लान को रद्द करने की मांग को लेकर सांसद किरोडी लाल मीणा ने सैकड़ो लोगो के साथ किया नगर पालिका की तरफ कूच

सांसद किरोड़ीलाल मीणा के कूच को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट

Sep 27, 2023 - 14:53
 0
नगर पालिका के मास्टर प्लान को रद्द करने की मांग को लेकर    सांसद किरोडी लाल मीणा ने  सैकड़ो लोगो के साथ किया नगर पालिका की तरफ कूच

महुआ (अवधेश अवस्थी) राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा मंगलवार को महवा आम जनकी समस्या सुनने के लिए समस्या सुनने के लिए पहुंचे। इस दौरान महवा में विभिन्न मांगों को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में कूच और प्रदर्शन किया गया। महवा मिडवे के समीप पहले एक सभा का आयोजन किया गया और इस सभा के बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में हजारो लोगों ने पैदल पैदल नगर पालिका की तरफ कूच किया। नगर पालिका के मास्टर प्लान को रद्द करवाने व पानी बिजली की समस्या का निराकरण करने की मांग सहित विभिन्न कार्यों में प्राप्त भ्रष्टाचार और लिप्त अधिकारियों को लेकर जमकर विरोध जताया। इसे को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा हजारो लोगो के साथ सड़कों पर उतरे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका का मास्टर प्लान महुआ के विकास में अवरोध साबित होगा ऐसे में इस मास्टर प्लान को रद्द किया जाए और नए सिरे से मास्टर प्लान बनाया जाए। लोगो ने महुआ विधायक ओम प्रकाश हुड़ला  व अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर महुआ विधायक चोर है अधिकारी चोर है के नारे लगाकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।  जिन्हें डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने समझाइश कर  शांत कराया , जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में  आरोप लगाया कि क्षेत्रीय विधायकके रिश्तेदार कार्यकर्ता ठेकेदार बनकर अधिकारियों से मिली भगत कर नगर पालिका को चूना लगा रहे हैं 
मां द्रोपती कंस्ट्रक्शन कंपनी क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के जीजा मनोज मीणा की है, जिसे बीते दिनों में जयपुर से भरतपुर रोड व महुआ थाने से मंडावर रोड तक आंतरिक डिवाइडर के टेंडर जारी किए गए। उक्त कंपनी द्वारा निर्माण कार्य में धांधली कर घटिया सामग्री से डिवाइडर बनाई व उन पर पौधारोपण का कार्य नरेगा श्रमिकों से करवा कर फर्जी तरीके से भुगतान उठा लिया ।
अनिल कंस्ट्रक्शन कंपनी महुआ मंडावर नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता मुकेश मीणा के समधि (रिश्तदार) की है, जिसके नाम अनेक वर्क आर्डर जारी कर सड़क व नाले का घटिया निर्माण करा कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया है ।
महुआ नगर पालिका द्वारा तीन सौ (300) कर्मचारी मैनपॉवर में लगा रखे हैं, जिसमे सफाई कर्मी, फायरमैन, ऑटो ड्राइवर सहित अन्य शामिल है जबकि असल में 50 से 70 व्यक्तियों द्वारा ही कार्य कराया जा रहा है, जबकि अन्य का सीधा भुगतान उठाकर लाखो रुपए का भ्रष्टाचार  नगर पालिका में किया जा रहा है।
पालिका अधिकारियों की मिलीभगत के चलते इंदिरा रसोई में प्रतिदिन 50 से 70 लोगों को भोजन करवाकर फर्जी तरीके से प्रतिमाह लाखों का पूरा बिल उठाया जा रहा है।
नगर पालिका द्वारा रोड लाइटों का बिल जमा नहीं करने से शहर की रोशनी व्यवस्था ठप्प पड़ी है। जिसका खामियाजा शहर के लोगों को उठाना पड़ रहा है। पालिका क्षेत्र में डेढ़ करोड़ से ज्यादा की लागत से घटिया कैमरे लगाए गए, कैमरा की गुणवत्ता खराब होने के कारण अब उनमें से अधिकांश कैमरे बंद पड़े हैं। जिससे करोड़ों का नुकसान होने के साथ यह कैमरे आपराधिक वारदातों के खुलासे में भी कारगर साबित नहीं हो रहे।
मंडावर रोड से नदी तक करोड़ों की लागत से नाला निर्माण कार्य का चहेतों को टेंडर जारी करवाकर घटिया निर्माण करवाया गया और उसका भुगतान भी उठा लिया, लेकिन ठेकेदारों ने अधिकारियों की मिली भगत के चलते थाने से डोर्सल लाइन तक का निर्माण अधूरा छोड़कर ही इत्तीश्री कर ली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एसी व ग्रेनाइट कार्य पूर्व में कराए जाने के बावजूद नगर पालिका द्वारा ठेकेदार को अतिरिक्त लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से एक बार फिर टेंडर करवाये। बीते 4 वर्षों में महुआ नगर  पालिका द्वारा इलाके की सभी सड़कों को दो दो बार बनवाकर सरकार को करोड़ों का चूना लगाया साथ ही घटिया निर्माण कर जमकर भ्रष्टाचार किया, दो दो बार सड़के बनाई जाने के बावजूद अभी भी वे सड़के खस्ताहाल में है।
 विधायक के दबाब में अधिकारियों ने ठेकेदारों से मिलीभगत कर पालिका में जारी किए गए अधिकांश टेंडर निर्धारित राशि से बढ़कर दर (अबो) पर निकालकर, फर्जी फैलियर रिपोर्ट बनाकर डीपी रखे जाने लाखों बकाया होने के बाद भी कनेक्शन चालू करने ग्रामीण कनेक्शन को बाहरी कनेक्शन में जोड़ने का घपला करने, अपने चाहतों को विद्युत चोरी की खुली छूट देने और अन्य की बीसीआर भरवाने का भ्रष्टाचार किया। वहीं जलदाय विभाग में भी भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है अपने चाहते लोगों के निजी जमीनों में सरकारी पानी के बोर खोदे जा रहे हैं वही आम जनता 5 दिन में भी एक बार 10 मिनट के लिए पानी के लिए तरस रही है इस दौरान लोगों की फरियाद सुनकर डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने मौके पर ही अधिकारियों को लताड़  लगाते हुए अपनी कार्य शैली में सुधार करने के निर्देश दिए
सांसद किरोड़ी लाल मीणा के इस प्रदर्शन को देखते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजकुमार कस्बा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकर लाल मीणा उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर महुआ पुलिस उपाधीक्षक प्रेम बहादुर निडर महुआ थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी सिकंदरा थाना अधिकारी मनोहर लाल मीणा मंडावर थाना अधिकारी सचिन शर्मा तहसीलदार हरकेश मीणा अधिशासी अधिकारी तेजराम मीणा विकास अधिकारी विनय मित्र  जलदाय विभाग बिजली विभाग सहित अनेक  प्रशासनिक अधिकारी महवा थाने के अलावा अनेक थानों के एसएचओ और कई सर्किलों के डीएसपी मौजूद रहे।किरोड़ी बोल जनता को लुटने नहीं देंगे -  महवा में राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा ने नगर पालिका में हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में लोगों के साथ नगर पालिका में कूच किया और उसके बाद नगर पालिका के बाद धरने देकर वही जनसुनवाई के लिए दरबार लगाया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक-एक समस्या पर अधिकारियों से जवाब तलब किया और समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान महुआ के मास्टर प्लान में कॉरिडोर निर्माण के चलते गरीब लोगों की जमीन जाएगी और मकान टूटेंगे जिसकी महवा को आवश्यकता नही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक के दबाव में सरकार ने कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया है ऐसे में या तो सरकार इसे रद्द कर दें वरना आगामी समय में भाजपा की सरकार आएगी और इस मास्टर प्लान को रद्दी की टोकरी में डाल दिया जाएगा। इस दौरान सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने स्थानीय विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महुआ में भ्रष्टाचार चरम पर है, महुआ में ऐसा कोई विभाग नहीं है जहां करप्शन नहीं हो रहा हो, विधायक की होटल और ऑफिस में बिजली चोरी की जाती है, सरकारी नलकूप लगाने में भाई-भतीजावाद किया जा रहा है और अपने रिश्तेदारों व चहेतों की निजी खातेदारी और घरों पर नलकूप लगाए जा रहे हैं। बिजली की वीसीआर भरने में भी भेदभाव किया जा रहा है जबकि बिजली चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए इसमें भाई भतीजावाद से कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि  महुआ में जनता पूरी तरह अब त्रस्त हो चुकी है।
इससे पूर्वडॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा महुआ उपखंड मुख्यालय के  जयपुर रोड स्थित राधा रानी मैरिज गार्डन में उपस्थित हजारो लोगों को संबोधित करते हुए   कहा कि महुआ नगर पालिका सहित सरकारी कार्यालय में  में भ्रष्टाचार चरम पर है आमजन बुरी तरह आहत है उन्होंने महुआ विधायक पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि महुआ विधानसभा क्षेत्र के आमजन के साथ अधिकारी कर्मचारी भय के साए मैं जी रहे हैं  सरकारी कार्यालय मे खुलेआम आमजन को उनके वाजिब कामों के लिए विधायक की शह पर  सरकारी अधिकारी कर्मचारी लूटने में व्यस्त हैं

इस अवसर पर पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा, , समाजसेवी मुकुल भंडाना विनीत बंसल,  , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष  विजय शंकर बोहरा सरपंच, संगीता राज पंचायत समिति सदस्य कपिल सिंह  पूर्व सरपंच भोरी लाल बेरवा सरपंच प्रतिनिधि भोली प्रवीण शर्मा  विमल जैन, श्रीमती मिश्री देवी मीणा, रामराज गुर्जर ओमप्रकाश भारद्वाज मुकेश महंत पंचायत समिति सदस्य मिश्रीलाल मीणा उकरुन्द, भामाशाह केदार प्रसाद मीणा, मंजू लता जाटव  भगवान सहाय तिवारी दिनेश बंसल महेंद्र तगरवाल मीडिया प्रभारी अवधेश  योगेंद्र शास्त्री हेमेंद्र तिवारी अशोक गगवाना मनोज गुर्जर रवि पटेल रामगोपाल मीणा  हितेश जैन लोकेश गगवाना बलराम गुर्जर दिलखुश कालू प्रजापत रामेश्वर मीणा राजीव गुर्जर महेश बरकी भोलू गोड़ीवाल मुकेश राजेश विजेंद्र वीरेंद्र दिनेश चेतराम मीणा  सहित हजारों व्यापारी किसान ग्रामीण जन  महिला पुरुष  मौजूद रहे।

वहीं इस मामले में क्षेत्रीय विधायक ओम प्रकाश हुडला का कहना है कि सम्मानीय डॉ.किरोड़ी लाल मीणा जी के आरोप निराधार एवं तर्कहीन हैं उनको हार का डर सताने लगा है इसलिए ड्रामेबाजी कर रहे हैं बेहद शर्म की बात है कि वह सदैव अपराधियों से गिरे रहते है।  डॉ किरोड़ीलाल मीना जी सिर्फ़ परिवारकल्याण के लिए कार्य करते है और मैं सर्वसमाज के कल्याण के लिए कार्य करता हूँ। अगर मुझ पर एक भी आरोप सिद्ध कर दे तो जीना छोड़ दूंगा 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................