व्यापार महासंघ ने की अतिक्रमण की चपेट में आए व्यापारियों के लिए स्थान की मांग

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम से सर्किट हाउस में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा, प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा शामिल थे, जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि प्रातः 8 बजे मंत्री महोदय से मुलाकात की गई और ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन में शहर में हो रही अतिक्रमण की कार्यवाहियों के कारण जिन व्यापारियों को बेरोजगार बना सड़क पर लाया जा रहा है उनको उचित मुआवजा दिलवाने या किसी अन्य स्थान व्यापार के लिए दिलाने की मांग रखी गई थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए गृह राज्य मंत्री द्वारा वहां उपस्थित नगर निगम आयुक्त को आदेशित किया गया, जिस पर आयुक्त द्वारा भरोसा दिलवाया गया कि जो भी व्यापारी सही है उसका प्रपोजल बना कर भेजा जा चुका है, जिसके अंतर्गत उनको शीघ्र ही किसी और जगह पर स्थान दिया जाएगा, जिसमें चाहे गोवर्घन गेट के आसपास के दुकानदार हो या गंगामंदिर स्थित गोपाल बैंड व अन्य दुकानदार हो, मंत्री से शहर के विकास कार्यों को लेकर भी लगभग 1 घंटे तक चर्चा हुई, चर्चा के दौरान महासंघ द्वारा विकास कार्यों को लेकर कई सुझाव भी दिए गए,जिनको मंत्री द्वारा गम्भीरता पूर्वक सुना गया और आश्वाशन दिया कि दिए गए सुझावों को ध्यान रखा जाएगा।






