लाखों रुपए की पगार फिर भी पटवारी को एक रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अलवर (अनिल गुप्ता) जयपुर एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी अलवर प्रथम द्वारा कार्यवाही करते हुये तहसील मुंडावर के हल्का पटवारी अशोक कुमार, को एक हजार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।
ए.सी.बी. चौकी अलवर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी से उनकी भाभी के बच्चों के नाम विरासत का इन्तकाल खोलने के नाम पर दो हजार रूपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। शिकायत का सत्यापन करवाये जाने पर दौराने सत्यापन परिवादी से पांच सौ रूपये रिश्वत के मांग कर प्राप्त किये एवं पांच सौ रूपये परिवादी से पूर्व मे लिये जा चुके थे।
शेष एक हजार रूपये की रिश्वत राशि के साथ आरोपी अशोक कुमार पटवारी को रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया।
इस अवसर पर एसीबी. चौकी अलवर प्रथम के अनिल कयाल उप महानिरीक्षक पुलिस - चतुर्थ के सुपरवीजन में एसीबी. चौकी अलवर प्रथम के प्रभारी महेन्द्र कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएलओ द्वारा आज ट्रेप कार्यवाही की गई । एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।






