पुरातत्व धरोहर संरक्षण समिति अध्यक्ष को नोटिस

May 16, 2025 - 19:11
 0
पुरातत्व धरोहर संरक्षण समिति अध्यक्ष को नोटिस

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर किले स्थित टाउन हॉल के पीछे कच्चे परकोटे को काटकर रास्ता बनाने के मामले में प्रशासन सख्त होता जा रहा है। प्रशासन ने पुरातत्व धरोहर संरक्षण समिति अध्यक्ष को नोटिस जारी किया है। साथ ही नगर निगम के अधिकारी लगातार उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने की बात भी कह रहे हैं। प्रशासन की सख्ती के बाद पुरातत्व धरोहर संरक्षण समिति के अध्यक्ष ने रास्ते को बंद भी करवा दिया है।

आमजन के लिए खोला था रास्ता 

पुरातत्व धरोहर संरक्षण समिति अध्यक्ष दिनेश सिनसिनी ने बताया कि टाउन हॉल के पीछे कच्चे परकोटे को काटकर जो रास्ता बनाया गया था वह पब्लिक के लिए था। मैंने उस पर कोई मकान नहीं बनाया ।जो कि मुझे प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी किए गए हैं। हमारी संस्था पिछले 3 वर्षों से धरोहर संरक्षण का कार्य कर रही है। अब आमजन की भलाई के लिए यह कदम उठाया गया था। लेकिन कुछ लोगों की शिकायतों के बाद मेरे खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।जो कि पूरी तरह गलत है।

ऑब्जेक्शन के बाद गढ्ढे भरवाकर रास्ता कराया बंद 

पुरातत्व धरोहर संरक्षण समिति अध्यक्ष दिनेश सिनसिनी ने बताया कि जब प्रशासन को रास्ते से ऑब्जेक्शन हुआ तो दोबारा से उस रास्ते में गढ्ढों को भरवा दिया गया और रास्ते को बंद करवा दिया गया। मुझे यह नहीं पता था कि यह रास्ता किस विभाग के अंदर आता है। दरअसल पिछले दिनों टाउन हॉल के पीछे कच्चे परकोटे को काटकर एक रास्ता बनाया गया था। जिसको लेकर कुछ लोगों ने प्रशासन से शिकायत की थी। शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आया और तुरंत नोटिस देकर कार्रवाई करना शुरू किया। जिसके बाद कच्चे परकोटे के गढ्ढों को फिर से भरवा दिया गया । इसके लिए प्रशासन ने टाउन हॉल के लीज होल्डर भगतसिंह विरहरु को जिम्मेदार माना था और नोटिस जारी किया था।जिस पर उनका कहना है कि मेरा कच्चे परकोटे को काटकर रास्ता बनाने से कोई सरोकार नहीं है। कच्चे परकोटे को काटकर रास्ता बनाने की जिम्मेदारी पुरातत्व धरोहर संरक्षण समिति ने ली है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................