जेजेटी में प्लेसमेंट ड्राइव के तहत 180 छात्रों का हुआ साक्षात्कार: विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर जारी रहेंगे- विशाल टीबड़ेवाला

झुंझुनू (सुमेरसिंह राव) श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़े वाला विश्वविद्यालय में गुरुवार को विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने प्लेसमेंट ड्राइव 2025 कार्यक्रम में उपस्थित होकर 180 विद्यार्थियों का सीधा साक्षात्कार किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जेजेटी के प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने किया। इस अवसर पर ग्रेवीटा ऑल इंडिया मल्टीनेशनल कंपनी, के जी रियलिटी , अपेक्स हॉस्पिटल तथा जी ए इंफ्रा आदि कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए और विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया । राजस्थानी सेवा संघ ट्रस्ट के उपाध्यक्ष विशाल टीबड़ेवाला ने कहा है कि इस कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों को नौकरी के अवसर मिलेंगे। विश्वविद्यालय की पहल से विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल रहा ।साक्षात्कार के बाद दूसरे चरण के लिए 60 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर चयन किया गया कार्यक्रम में डॉ.अजीत कुमार रजिस्टर ने कार्यक्रम संयोजक ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल प्रभारी मुंबई रितिका पांडे और डॉ. महेश सिंह राजपूत की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है इससे विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे कार्यक्रम में जेजेटी विश्वविद्यालय के डॉ.राम दर्शन फोगाट, डॉ. वीरेंद्र सिंह माठ, डा.अनील कड़वासरा, डॉ. विनीता चौधरी, डॉ. रामनिवास सोनी, डा.सुरेंद्र कुमार ,डॉ. विजय माला, डॉ. मुनेश कुमार, आरती पंवार डॉ. इमरान डॉ. संजय, अजय कुमार सहित विश्वविद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।






