बालिका अल्पसंख्यक छात्रावास की छात्राओं को धमकी, न्याय की गुहार लेकर पहुंचीं न्यायाधीश के पास

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के सूर्य नगर स्थित बालिका अल्पसंख्यक छात्रावास में छात्राओं को जबरन बाहर निकालने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। इस घटनाक्रम के विरोध में बड़ी संख्या में छात्राएं आज अपर जिला सेशन न्यायाधीश से मिलने पहुंचीं और वार्डन मंजू मीणा सहित अन्य स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
छात्राओं ने आरोप लगाया कि छात्रावास की वार्डन मंजू मीणा द्वारा उन्हें छात्रावास खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है। छात्राओं का कहना है कि जब उन्होंने छात्रावास छोड़ने से इनकार किया, तो उन्हें धमकाया गया कि अगर वे नहीं गईं, तो उनका बिजली-पानी और भोजन बंद कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं, छात्राओं को यह भी धमकी दी गई कि यदि वे छात्रावास नहीं छोड़ती हैं, तो उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएंगी।
इस तरह की मानसिक प्रताड़ना और असुरक्षा की भावना से परेशान छात्राओं ने न्याय के लिए अपर जिला सत्र न्यायाधीश के साथ-साथ जिला कलेक्टर से भी गुहार लगाई है। छात्राओं की मांग है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनका भविष्य सुरक्षित रह सके।






