खेलो इंडिया युथ गेम्स कुश्ती मे राजस्थान क़ो स्वर्णिम सफलता

गुरला (बद्रीलाल माली) पटना बिहार मे भारत सरकार द्वारा 7th खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया गया l यह आयोजन दिनांक 11 से 15 मई 2025 तक आयोजित किया गया l जिसमे कुश्ती प्रतियोगिता मे राजस्थान के पुरुष व महिला पहलवानो ने स्वर्णिम सफलता प्राप्त कर राजस्थान का गौरव बढ़ाया है, साथ ही महिला पहलवानों ने उपविजेता रहकर जनरल चैंपियनशिप राजस्थान के नाम की l
राजस्थान के अंतराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट ने बताया की 65kg महिला वर्ग मे अश्वनी विश्नोई स्वर्ण पदक 60 kg फ्री स्टाइल दक्ष शर्मा स्वर्ण पदक 69kg महिला वर्ग मे पलक यादव रजत पदक 57kg कविता माली कांस्य पदक 71kg फ्री स्टाइल मे आर्यन शर्मा काँस्य पदक 49kg कोमल वर्मा कांस्य पदक 46kg कशिश गुर्जर कांस्य पदक 65 kg ग्रीको रोमन स्टाइल मे विष्णु कुमार कांस्य पदक 92 kg फ्री स्टाइल मे मनीष चौधरी काँस्य पदक,हासिल किया l
इस अवसर राजस्थान कुश्ती संघ के प्रधान राजीव दत्ता ने व सचिव उम्मेद सिंह झांजड़िया और पूर्व खेल अधिकारी सत्यप्रकाश लुहाच व मोनू बराड़ ने राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के चेयरमैन नीरज के पवन, सचिव राजेंद्र सिंह, व द्रोणाचार्य अवार्ड मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पुनिया, व खेलो इंडिया चीफ डे मिशन राजस्थान के अधिकारी रणविजय सिंह चम्पावत सहित सभी पदक विजेता पहलवानों , व राजस्थान टीम के प्रशिक्षक़ राम रतन गुर्जर, नरेंद्र सिंह,गौतम सिंह, महिमा चौधरी क़ो बधाई दी l






