कस्बे में सुनार की दुकान से लाखों के जेवरात चुरा ले गये चोर

बहरोड़ (मयंक जोशीला) कस्बे के मुख्य बाजार में चांदनी चौक पर स्थित एक ज्वैलरी दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने गुरूवार रात को लकड़ी के गेट का एक हिस्सा तोड़ा और वारदात को अंजाम दे दिया। चोरी की पूरी घटना दुकान के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। चोर दुकान से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। पुलिस के बताये अनुसार चांदनी चौक में तलवाड़ गांव निवासी अशोक सोनी की ज्वैलरी की दुकान है। दुकानदार रोजाना की तरह रात में दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। जिसके बाद देर रात 1 बजे तीन चोरों ने एक घंटे तक वारदात को अंजाम दिया। दुकान के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि चोरों ने पहले दुकान का गेट तोड़ने का प्रयास किया। जब गेट नहीं टूटा तो लोहे के औजार से लकड़ी के गेट का एक हिस्सा तोड़ा। इसके बाद एक चोर दुकान में घुसा और दूसरे ने बाहर बैठकर बैग में सामान भरा। तीसरा चोर इधर उधर घूमकर निगरानी रख रहा था। थानाधिकारी ने बताया कि सुबह 5 बजे दुकान के ताले टूटने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदार और व्यापारी भी मौके पर जमा हो गए। दुकान मालिक ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई हैं।






