संतोष देवी चौरिटेबल ट्रस्ट ने गादोज स्कूल में भेंट किया वाटर कूलर

बहरोड़ (मयंक जोशीला) राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय गादोज में संतोष देवी चौरिटेबल ट्रस्ट जखराना द्वारा शीतल पेयजल की सुविधा हेतु वाटर कूलर भेंट किया गया। इसका उद्घाटन शुक्रवार को ट्रस्ट सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता भाजपा डॉक्टर शानू यादव के द्वारा किया गया। विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीणों के द्वारा ट्रस्ट सचिव डॉक्टर शानू यादव का फूल मालाओं एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया गया। डॉ शानू यादव ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट समाज हित के कार्यों में हर संभव बढ़ चढ़कर भाग लेता रहेगा। उपस्थित ग्रामीणों ने ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच पतराम सिंह, हरपाल सिंह, जगत सिंह, देवेंद्र, सतवीर, सुबेसिंह, विजय सिंह, अशोक कुमार पूर्व सरपंच गुंती, संदीप, पवन, किशोरी लाल, रतिराम मदन सिंह, बबली, सुमन, रवीना, संगीता, सोनिया समस्त विद्यालय स्टाफ ग्रामीण मौजूद रहे।






