फिर बढ़ने लगा जाली नोटों का चलन: 500-500 के नकली नोटो सहित दो युवक गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में खुलासे की उम्मीद
नागौर (मोहम्मद शहजा जिले में एक बार फिर नकली नोटों का चलन बढ़ने लगा है। नागौर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नकली नोट आने से दुकानदार व आम आदमी परेशान है। नागौर शहर के स्टेडियम के सामने स्थित सब्जी मण्डी में भी नकली नोट सामने आए है।
व्यापार मण्डल ने ग्राहकों को सजग रहने की सलाह दी है। है। इसी प्रकार जिले के मेड़ता क्षेत्र से पुलिस को जाली नोट मिले हैं। पुलिस ने दो युवकों से 500-500 के 6 नोट बरामद कर उन्हें जाली नोट के मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने मेड़ता सिटी से ही पकड़ा है। इस संदर्भ में पुलिस की ओर से अभी इंवेस्टिगेशन जारी है। सीआई प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि डीएसटी टीम की सूचना पर पुलिस ने उनके साथ मिलकर यह कार्रवाई की है। विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए गश्त के दौरान पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है और बीती देर शाम इस मामले में दो आरोपी हाफिज शाह की दरगाह, मेड़ता सिटी निवासी असलम उर्फ सुमो (18) पुत्र मेहबूब अली छीपा और जैतारण के बड़ाबास हॉल जोधपुर चौकी के पास मेड़ता सिटी निवासी अशरफ (18) पुत्र है।
फिरोज बेग सिपाही को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से 500-500 रुपए के 6 नकली नोट भी बरामद किए गए है। अभी पुलिस इन दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ में जुटी हुई है कि वह जाली नोट कहा से लाएं। उनके इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है। पुलिस की ओर से अभी इस मामले में जांच जारी