दबंग परिवार की जमीन हड़पने की कोशिश:पीड़ित परिवार दर-दर भटकने को मजबूर

Oct 15, 2023 - 15:50
 0
दबंग परिवार की  जमीन हड़पने की कोशिश:पीड़ित परिवार दर-दर भटकने को मजबूर

रैणी,अलवर (कमलेश जैन)
अलवर जिले की रैणी तहसील  क्षेत्र के ग्राम पंचायत छीलोड़ी  निवासी सुशीला देवी पत्नी गोपाल कोली अपने ही गांव के धर्म विशेष के दबंग परिवार  के खिलाफ मारपीट कर जमीन हड़पने का मामला दर्ज करने के बाद भी न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही है। शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान सुशीला देवी ने बताया कि वह  दलित परिवार की महिला है और खेती मजदूरी करती है। गांव के ही पड़ोसी धर्म विशेष के लोगो के द्वारा उनकी जमीन पर नाजायज कब्जा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने तहसीलदार को लिखित में दी। शिकायत पर तहसीलदार ने जमीन की पैमाइश हल्का पटवारी द्वारा करवाई । जिसमें जमीन मेरे ससुर घीसाराम पुत्र बुद्ध राम  कोली के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है, लेकिन दबंग धर्म विशेष का परिवार द्वारा जमीन खुद की बात कर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है गत 26 जून को भी खेत में काम करते समय धर्म विशेष के दबंग परिवार के महिला पुरुषों ने मिलकर हमला किया  और कपड़े फाड़कर  बेआबरू करने का प्रयास किया। इसके संबंध में पीड़ित परिवार ने राजगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंप कर न्याय दिलाने की मांग की लेकिन पुलिस प्रशासन ने अभी तक दबंग परिवार के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की।  पीड़ित परिवार के लोगों को दबंग परिवार द्वारा लगातार  डराया धमकाया जा रहा है। दलित परिवार की महिला का कहना है कि पूर्व में भी  लोगो के द्वारा जमीन मामले और आपसी विवाद को लेकर सिलसिले बार हत्या कांड घटित हो चुका है। अपराधिक प्रवृत्ति से संबंध रखने वाले परिवार से  जिला प्रशासन हमें न्याय दिलाए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................