नगरपरिषद अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालों को दी सख्त चेतावनी

Oct 27, 2023 - 16:21
 0
नगरपरिषद अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालों को दी सख्त चेतावनी

खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
        लम्बी निद्रा से जागते हुए नगरपरिषद के अधिकारी गुरुवार को सरकारी सड़क पर जबरन अतिक्रमण कर बैठे ठेले, खोखे सहित गुप्ता नर्सिंग होम के सामने लगने वाले अवैध टैक्सी स्टैंड पर पहुंच कर समझाइश का दौर चलाया।
        विदित हो तत्कालीन जिला कलेक्टर डॉ ओमप्रकाश बैरवा ने नगरपरिषद अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में निर्देश दिए थे कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सरकारी सड़क पूरी तरह साफ व अतिक्रमण मुक्त होनी चाहिए लेकिन राजनेताओं के दबाव में आए परिषद के अधिकारियों ने अपनी कुर्सी से उठकर बाहर सड़क की ओर झांककर भी नहीं देखा और आरोप जड़ दिया कि पुलिस सुरक्षा उपलब्ध नहीं हो रही है।लचर व्यवस्था के चलते आमजन को रोजाना जाम की समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है। उल्लेखनीय होगा कि खैरथल शहर के रेलवे फाटक के पास से अंडरब्रिज होते हुए अंबेडकर सर्किल तक, हेमू कालाणी चौक से सुपर मार्केट, चालीस फुटा रोड,मातोर रोड, अग्रसेन सर्किल पर व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर आम रास्ते को संकरा कर दिया गया है।
       समझाइश अभियान में नगरपरिषद आयुक्त श्याम बिहारी गोयल, कनिष्ठ अभियंता मोती लाल वर्मा, सुबेसिंह यादव, भवानी सिंह, ठेकेदार कालूराम आदि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................