करवा चौथ : 1 नवंबर को रहेगा सुहागिन महिलाओं का व्रत
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि एक नवंबर जो की बुधवार को है ।योग शिक्षक पंडित लोकेश कुमार ने बताया कि एक नवंबर को करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 36 मिनट से लेकर शाम 06 बजकर 54 मिनट तक है। इस दिन व्रती को पूजा के लिए 1 घंटा 18 मिनट का शुभ समय प्राप्त होगा।
करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। 1 नवंबर के दिन कार्तिक माह की संकष्टी चतुर्थी होती है। जिसे वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है। करवा चौथ का व्रत सुहागन महिलाएं अखंड सौभाग्य और सुखी दांपत्य जीवन की कामना से रखती हैं। इस व्रत को वो युवतियां भी कर सकती हैं जिनका विवाह तय हो चुका होता है। यह व्रत चंद्रमा को अर्घ्य देने पर ही पूर्ण होता है।
करवा चौथ 2023 तिथि पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर दिन मंगलवार को रात 09 बजकर 30 मिनट से प्रारंभ होगी और इस तिथि का समापन 1 नवंबर बुधवार को रात 09 बजकर 19 मिनट पर होगा। उदयातिथि के आधार पर करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर बुधवार को रखा जाएगा।