चुनाव हेतु अधिग्रहित किये गए वाहनों के चालक परिचालक तथा क्लीनर पोस्टल वैलेट हेतु आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करें

Nov 4, 2023 - 21:45
Nov 5, 2023 - 06:22
 0
चुनाव हेतु अधिग्रहित किये गए वाहनों के चालक परिचालक तथा क्लीनर पोस्टल वैलेट हेतु आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करें

 वैर भरतपुर राजस्थान 

भरतपुर, 4 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2023 हेतु अधिग्रहण किये गये वाहनों के वाहन चालकों,परिचालकों एवं क्लीनरों के फाॅर्म 12 एवं मतदाता पहचान पत्र हेतु आवष्यक निर्देष दिए गए हैं। जिला परिवहन अधिकारी अभय मुदगल ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 हेतु कार्यालय द्वारा कुल 2216 वाहनों का अधिग्रहण किया जाना है जिनमें से शनिवार 4 नवम्बर तक 1600 वाहनों का अधिग्रहण किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि अधिग्रहित वाहनों जिनमें बोलेरो टाइप- 750,हल्के वाहन-74,मिनी/मिडियम बस- 303,बडी बस- 340,ट्रक-117,ट्रैक्टर ट्रोली-16 शामिल हैं एवं 616 वाहनों का अधिग्रहण किया जाना शेष है। उन्होंने समस्त अधिग्रहित वाहनों के वाहन चालकों,परिचालकों एवं क्लीनरों को सूचित किया है कि मतदान करने हेतु पोस्टल वैलेट के लिए सभी अपने फाॅर्म-12 एवं मतदाता पहचान पत्र की प्रति प्रादेशिक परिवहन कार्यालय भरतपुर में अविलम्ब जमा कराया जाना सुनिष्चित करें जिससे आपके पोस्टल वैलेट संबंधी मतदान प्रक्रिया समय पर सम्पन्न की जा सके। अधिग्रहण किये गये वाहनों के वाहन चालकों,परिचालकों एवं क्लीनरों द्वारा अपने फाॅर्म 12 एवं मतदाता पहचान पत्र की प्रति प्रादेशिक परिवहन कार्यालय भरतपुर में जमा ना कराने की स्थिति में मतदान ना कर पाने पर वाहन चालक,वाहन परिचालक अथवा क्लीनर की स्वयं की जिम्मेदारी होगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow