निर्भीक होकर मतदान करने का दिया संदेश

Nov 21, 2023 - 12:43
Nov 21, 2023 - 17:35
 0
निर्भीक होकर मतदान करने का दिया संदेश

वैर विधानसभा क्षेत्र में सीआरपीएफ एवं थाना वैर के जवानों के साथ किया फ्लैग मार्च

 वैर......विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आम मतदाताओं को भयमुक्त एवं स्वतंत्र मतदान के लिए मंगलवार को वैर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा वैर में जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन सिंह मीणा के निकट पर्यवेक्षण व वृताधिकारी सीताराम बैरवा वृत भुसावर के सुपर विजन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ व पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च निकालकर आम मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।

थानाधिकारी विनोद कुमार ने फ्लैग मार्च के दौरान मतदाताओं से 25 नवंबर को वोट डालने, महिलाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आहृवान किया। उन्होंने कस्वा से बाहर गए परिजनों को मतदान दिवस पर बुलाकर मतदान कराने की अपील की। क्षेत्रवासियों ने पुलिस व प्रशासन में विश्वास जताते हुए शांति व सौहार्द के माहौल की बात कही। थानाधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि आम मतदाता को निर्भीक होकर मत डालने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। फ्लैग मार्च के द्वारा मतदाताओं को निर्भीकता के साथ मतदान करने हेतु आश्वस्त किया जा रहा है। 

थानाधिकारी ने फ्लैग मार्च के रास्ते में आम नागरिकों से चर्चा कर निर्भीक होकर मतदान करने तथा सभी मतदाताओं को मतदान दिवस पर बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आहृवान किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। चुनाव आयोग के सी-विजिल ऐप पर चुनाव में प्रतिबंधात्मक सामग्री का उपयोग एवं आचार संहिता सम्बंधी प्रकरणों की जानकारी दे सकते हैं। वीएचए ऐप पर मतदाता अपनी पहचान के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। थानाधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर मतदाताओं को शांतिपूर्ण मतदान के लिए आश्वास्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के आदेशों की पालना सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक गतिविधि पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow