राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

Nov 19, 2023 - 08:24
 0
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

कोटपुतली -बहरोड़ (इशाक खान) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू होने के उपरान्त देश भर में उच्च शिक्षण संस्थाओं जिनमें कॉलेज, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग तथा मेडिकल कॉलेज आदि को इसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करनी है। इस शिक्षा नीति में उल्लेखित मार्गदर्शक पक्षों की क्रियान्विति से जहां एक ओर पाठ्यक्रमों, परीक्षा पद्वतियों एवं विषय चयन प्रक्रियाओं में परिवर्तन होगें। वहीं विद्यार्थियों में भी रोजगारोन्मुख क्षमता का विकास होगा। युवाओं में दक्षता संवद्र्धन देश के विकास में इस पीढ़ी की भागीदारी के नये मार्ग प्रशस्त करेगा। इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में निहित प्रावधानों एवं मार्गदर्शक पक्षों के बारे में विस्तृत जानकारी तथा शिक्षकों के मार्गदर्शन हेतु स्थानीय राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय में आगामी 28 नवम्बर को एचीविंग गोल्स इन हायर एज्युकेशन विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियावन्यन प्रभारी प्रो. जी. पी. सिंह, प्रो. एस. के. गुप्ता व डॉ. सी. पी. सिंह मुख्य वक्ता होगें। प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में लागू किये गये सेमेस्टर सिस्टम की सही क्रियान्विति के लिए महाविद्यालय में इसके आयोजन से बहुत लाभ मिलेगा। क्योंकि इस शिक्षा नीति में जो ग्रेडिंग एवं पाईन्ट सिस्टम दिया गया है उसे सभी शिक्षक साथियों को समझना अनिवार्य है। इसके साथ-साथ आने वाले समय में विषयों के अन्तर संकाय संयोजन हुआ विभिन्न स्तरों पर विद्यार्थियों की एंटी-एग्जिट के बारे में जानना अतिआवश्यक है ताकि आने वाले वर्षो में प्रवेश व अध्यापन कार्य निर्बाध हो सके। प्रो. उर्मिल महलावत ने कार्यशाला की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें कुल 04 सत्र आयोजित होगें जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की क्रियान्विति में महाविद्यालयों की भूमिका पर केन्द्रित होगें। प्रो. विनोद भारद्वाज ने बताया कि कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का ऑनलाईन रजिस्टे्रशन अनिवार्य है। इसके लिए महाविद्यालय द्वारा विभिन्न समूहों में राजस्थान के विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षकों के लिए सूचना प्रेषित की जा चुकी है। प्रो. गीता गर्ग ने बताया कि प्राचार्य एवं आयोजन मण्डल द्वारा शनिवार को कार्यशाला का विमोचन किया गया। इस दौरान प्रो. मधु नागर, प्रो. अनुभा गुप्ता, प्रो. सुरेश कुमार यादव, प्रो. सीमा पंत, डॉ. शिवांगी भट्ट समेत अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहें।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................