माइक्रो आब्जर्वर एवं पोलिंग पार्टी का तृतीय रेण्डमाईजेशन सम्पन्न
भरतपुर,- विधानसभा आम चुनाव में मतदान केन्द्रों पर नियुक्त किये जाने वाले माइक्रो आब्जर्वर एवं पोलिंग पार्टी का तृतीय रेण्डमाईजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु की अध्यक्षता में चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा चिन्हित मतदान केन्द्रों पर माईक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं। भरतपुर एवं डीग जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में 148 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं। बैठक में विधानसभा क्षेत्रवार माइक्रो आब्जर्वर का रेण्डमाईजेशन सम्पन्न किया गया। विधानसभा क्षेत्र कामां में 32, डीग-कुम्हेर में 26, नगर में 18, भरतपुर में 11, नदबई में 31, वैर में 15 एवं बयाना में 15 मतदान केन्द्रों पर माइक्रोे आब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं साथ ही 40 माइक्रो आब्जर्वर रिजर्व में रखे गये हैं। पोलिंग पार्टिंयों का रेण्माईजेशन कर बूथ आवंटित किये गये।
इस अवसर पर चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. रथन यू केलकर, स्वतंत्र कुमार सिंह, पुष्पांजलि दास, ए.बी. राठौड, नवीन एस. एल. एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार, ओआईसी पोलिंग पार्टी एवं सीईओ जिला परिषद दाताराम, ओआईसी ट्रेनिंग एवं डीआईजी स्टाम्प सुनील आर्य, डीआईओ अशोक वर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।