सनातन धर्म प्रेमियों में रामलला जन्मभूमि मंदिर नवनिर्माण को लेकर उमंग व उल्लास, गुजरात वडनगर से अयोध्या जा रहे पदयात्रियों और रथ पर देवनगरी के राम भक्तों ने की पुष्पवर्षा

गर्मजोशी से किया श्री राम ज्योत पदयात्रा का स्वागत

Dec 5, 2023 - 17:50
 0
सनातन धर्म प्रेमियों में रामलला जन्मभूमि मंदिर नवनिर्माण को लेकर उमंग व उल्लास, गुजरात वडनगर से अयोध्या जा रहे पदयात्रियों और रथ पर देवनगरी के राम भक्तों ने की पुष्पवर्षा

सिरोही (रमेश सुथार ) राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे जन जन के आराध्य प्रभु के मंदिर और उसकी प्रतिष्ठा को लेकर संपूर्ण देशवासियों में अपार उत्साह और हर्षोल्लास का वातावरण बना है, आगामी 22 जनवरी को रामलला गगनचुंबी मंदिर में विराजमान होंगे उसी को लेकर जनजागरण करते हुए गुजरात के वडनगर के राम भक्तों द्वारा रथ में मंदिर मॉडल के साथ अखंड ज्योत लेकर निकाली जा रही पदयात्रा के सिरोही पहुंचने पर विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष शंकरलाल माली एवं भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल की अगुवाई में नगर के राम भक्तों और सनातन धर्म प्रेमियों ने स्वागत अभिनंदन किया।

उल्लेखनीय है की वडनगर के हाटकेश्वर महादेव मंदिर से अखंड ज्योत लेकर शुरू हुई पदयात्रा के संयोजक पवन चौधरी और उनके साथ जिला मुख्यालय पहुंचे सभी राम भक्त पद यात्रियों का देवनगरी के सनातन धर्म प्रेमियों ने सोमवार को पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया। इस मौके पर उपस्थित लुंबाराम चौधरी, कारसेवक आनंद मिश्रा, देवाराम प्रजापत, गोपाल माली सहित बड़ी संख्या में मौजूद राम भक्तों ने अखंड ज्योत और राम मंदिर के मॉडल से सुसज्जित वाहन रथ का पूजन करके पुष्प मालाएं चढ़ाई। पदयात्रा में डीजे पर बजते राम नाम की धुन व भजनों पर भक्त थींरकने लगे तथा राम के गगनभेदी जयकारे लगाकर उदघोष किया। इससे पूर्व महिलाओं ने मंगल गीत गाकर अक्षत तिलक लगाया।

रामराज्य स्थापना का संकल्प - पदयात्रा के को लेकर पहुंचे पवन चौधरी ने बताया कि वर्तमान समय नवनिर्मित भव्य मंदिर निर्माण से उत्साहित देशवासियों के लिए यह अमृत काल है धर्म शक्ति जागरण की भावना से उल्लासित वे जन जागरण करते हुए पदयात्रा लेकर अयोध्या पहुंचेंगे। विश्व हिंदू परिषद के शंकरलाल माली ने कहा कि देशभर से अलग-अलग प्रकल्प के माध्यम से रामभक्त अयोध्या जा कर रहे हैं। इस मौके पर लोकेश खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भव्य मंदिर निर्माण की सौगात देकर जन-जन को धन्य किया है और सुशासन के पर्याय के रूप में राम राज्य की स्थापना का संकल्प सभी के मानस पटल पर अंकित होना स्वाभाविक है।

इनकी रही उपस्थिति - पदयात्रा के स्वागत के मौके पर पार्षद प्रवीण राठौर, गोविंद माली, सुनील गुप्ता, भंवरलाल माली, विक्रमसिंह केराल, रणछोड़ प्रजापत, कपूराराम पटेल, अजय भट्ट, गोविंद सैनी, अनिल प्रजापत, हरिकिशन रावल, जितेंद्र खत्री, रेखा जिंनगर, श्रीमती लता पटेल, हितेश माली, विजय पटेल, महिपाल चारण, महेंद्र माली, हिम्मत छिपा, महेंद्र खंडेलवाल, कन्हैयालाल पटेल, लक्ष्मण खारवाल, परेश साधू, नानजी चौधरी समेत बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी सज्जन मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है