अलवर सरस डेयरी डायरेक्टर्स ने नये एमडी से शिष्टाचार मुलाकात कर किसानो के बकाया भुगतान को जल्द कराने के लिए ज्ञापन सौपा
किसानो के पिछले बकाया भुगतान को 07 दिवस मे भुगतान कराने का आश्वासन दिया- एसडी खान एमडी
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर जिला मुख्यालय पर स्थित अलवर सरस डेयरी डायरेक्टर्स ने सोमवार को संघ के नये एमडी सुबेदीन खान से शिष्टाचार मुलाकात की और नये एमडी खान को सभी डायरेक्टर्स ने ज्ञापन देकर अवगत कराया कि पिछले दो माह से अलवर सरस डेयरी द्वारा जिले के किसानो के दुध का भुगतान नही किया है जो कि बड़े ही दुख की बात है और अलवर सरस डेयरी मे पिछले डेढ साल से भ्रष्टाचार भी चरम सीमा पार कर चुका है इसलिए भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगाना बहुत जरूरी है ।
डायरेक्टर्स द्वारा दिये ज्ञापन को ध्यान मे रखते हुए नये एमडी एसडी खान ने मिडिया के माध्यम से जिला के सभी किसान भाईयो को व डेयरी डायरेक्टर्स को आश्वस्त किया है कि आगामी 07 दिवस मे पिछला बकाया भुगतान करा दिया जावेगा और यदि आगे भविष्य मे यदि अलवर सरस डेयरी का कोई भी कर्मचारीगण या अधिकारी भ्रष्टाचार मे लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शतप्रतिशत होगी ऐसे किसी भी व्यक्ति को किसी भी हालत मे नही बख्शा जावेगा।
एमडी एसडी खान ने प्रेस नोट के रूप मे ये सारी बात मिडिया को लिखित मे देकर अवगत कराया गया है।
मिडिया को एमडी खान ने बताया कि दुध संघ अलवर द्वारा किसान कल्याण कोष के द्वारा कैंसर जैसी खतरनाक बिमारी के लिए भी सहायता की जाती है और इसी सचिव कल्याण कोष से सोमवार को बिचपुरी दुध 1539 समिति सचिव मगरू खान को एक लाख रुपए का चेक नये एमडी सुबेदीन खान के द्वारा दिया गया है ।