राष्ट्रीय पहलवान अनिता गुर्जर बनी टारगेट बॉल में राजस्थान चैम्पियन
कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी)
कोटपूतली के ग्राम मोलाहेड़ा निवासी राष्ट्रीय पहलवान अनिता गुर्जर (बाबू) पुत्री ख्यालीराम गुर्जर ने हाल ही में विगत 21 व 22 दिसम्बर को जोधपुर में भारत सरकार के खेल मंत्रालय के तत्वाधान में आयोजित की गई राज्य स्तरीय टारगेट बॉल प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार प्राप्त कर राजस्थान चैम्पियन बनी है। अनिता की उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। वे उक्त उपलब्धि को हांसिल करने वाली कोटपूतली-बहरोड़ जिले की पहली महिला पहलवान है। अनिता आगामी 16 व 17 जनवरी 2024 को हैदराबाद में प्रस्तावित नेशनल चैम्पियनशिप में राजस्थान की ओर से भाग लेंगी। साथ ही आगामी जून माह में कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आस्टेलिया भी जायेगी। उल्लेखनीय है कि अनिता दो बार पहलवानी व कुश्ती प्रतियोगिता में राष्ट्रीय चैम्पियन का पुरूस्कार भी जीत चुकी है। अनिता की उपलब्धि पर विधायक हंसराज पटेल समेत भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एड. हीरालाल रावत, भाजपा नेता यादराम जांगल, पंकज पटेल, सुनील पटेल, तरूण पटेल, सांगटेड़ा सरपंच सोनू चौधरी, डॉ. राजेन्द्र कसाना, सुरेश थानेदार आदि ने भी हर्ष व्यक्त किया है।