नवपदस्थापित जिला कलेक्टर श्री मंत्री ने संभाला पदभार विकास ,पानी और चिकित्सा पर रहेगा जोर
पाली (बरकत खां)
पाली 8 जनवरी। नवपदस्थापित जिला कलेक्टर श्री एलएन मंत्री ने आज सोमवार को पदभार संभाल लिया है।
उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिले के समग्र विकास और पानी एवं चिकित्सा क्षेत्र में विशेष जोर रहेगा और विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पूरी क्षमता और सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का प्रयास रहेगा।