महवा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में 15 लाख की लागत से खुलेगी लाइब्रेरी, बैजूपाड़ा में गर्ल्स कॉलेज खुलेगा

 

Jan 10, 2024 - 09:27
Jan 10, 2024 - 10:48
 0
महवा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में 15 लाख की लागत से खुलेगी लाइब्रेरी, बैजूपाड़ा में गर्ल्स कॉलेज खुलेगा

 

महवा,दौसा 
साधारण सभा की बैठक में महवा विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि महवा विधानसभा की प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में 15 लाख रुपए की लागत से लाइब्रेरी खुलवाई जाएगी। इसके अलावा बैजूपाडा में गर्ल्स कॉलेज, कृषि कालेज, एसडीएम कार्यालय व बैजूपाडा, लोटवाड़ा व अलीपुर में 33 केवी जीएसएस खुलवाया जाएगा। इस दौरान बैठक में कई अधिकारी व कर्मचारियों के नहीं आने पर विधायक मीणा ने नाराजगी जताते हुए विकास अधिकारी मोहन सिंह फौजदार को निर्देश दिए कि ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों को नोटिस जारी किए जाए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई व्यक्ति किसी भी काम से किसी भी कार्यालय में आए तो काम के साथ उस व्यक्ति का सम्मान होना चाहिए। चाहे वह व्यक्ति मेरे द्वारा भेजा हो या सीधा आया हो। उन्होंने कहा कि साधारण सभा में लो भी व्यक्ति समस्या लेकर आए है उनकी समस्या का समाधान होना चाहिए। वे मेरे पास समस्या लेकर नहीं आए।

इस मौके पर बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी जनप्रतिनिधियों के फोन उठाए। कई बार शिकायत मिलती है कि अधिकारी फोन तक नहीं उठाते। यह गलत है। साथ ही अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य बैठाकर विकास कार्यों को गति दे। इस मौके पर दोनों विधायकों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

बैठक में उप प्रधान धर्मेद्र ढिगारिया, सरपंच बीना देवी मीणा, भामाशाह केदार मीणा, मंडल अध्यक्ष धर्मसिंह कंचनपुरा, सरपंच संघ अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा, राष्ट्रीय मीणा छात्र संगठन के अध्यक्ष मुकेश झूथाहेडा, गोलाडा सरपंच हरीराम मीणा, तहसीलदार कमल शर्मा, नायब तहसीलदार पवनेश शर्मा, सहायक लेखा अधिकारी मुरारीलाल मीणा, बिजली एईएन खेमराज बसवाल, पशु डॉक्टर ओमेश मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................