जिला कलक्टर ने ली अवैध खनन अभियान की समीक्षा बैठक
*सभी अधिकारी अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें - जिला कलक्टर*
भरतपुर, 17 जनवरी। जिला कलक्टर लोकबंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों की बैठक लेकर अवैध खनन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की तथा सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी अवैध खनन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सक्रियता से भागीदारी निभाते हुये सूचनातंत्र को मजबूत कर प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने अवैध खनन के संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर उनमें टीम बनाकर आकस्मिक कार्यवाही करते हुये स्थाई रूप से ऐसे क्षेत्रों में अवैध खनन बन्द कराने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व, पुलिस, परिवहन, खनिज एवं वन विभाग को नियमित रूप से अवैध खनन पर कार्यवाही के लिये टीम गठित कर उपखण्डवार आकस्मिक कार्यवाही के निर्देश दिये।
जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी अधिकारी निर्भीक होकर अवैध खनन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुख्ता कार्यवाही करें जिससे दोबारा ऐसे क्षेत्रों में अवैध खनन नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक टीम का नेतृत्व करते हुये सूचनातंत्र के आधार पर खनन, भण्डारण, परिवहन पर एक साथ कार्यवाही करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन व यूआईटी सचिव कमलराम मीणा, खनिज अभियंता आरएन मंगल, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जगदीश बैरवा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं उपखण्ड स्तर से सभी एसडीएम, पुलिस उपाधीक्षक एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
---00--