तखतगढ़ पुलिस ने स्टैण्डिग वारंटी को किया गिरफ्तार
तखतगढ ( बरकत खा)
सिरोही के वराडा ( बरलूट ) निवासी छैलसिंह राजपूत को तखतगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, वर्ष 2017 में पिचावा के माताजी मंदिर में हुए तिहरा हत्याकांड तथा डकैती की घटना का है आरोपी न्यायालय से जमानत के बाद छैलसिंह 2019 से फरार चल रहा था , तखतगढ़ पुलिस हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार , पदमाराम की टीम किया आरोपी गिरफ्तार , न्यायालय में तारीख की पेशी पर उपस्थित नहीं हो रहा था आरोपी






