अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भव्य दीपोत्सव एवं आतिशबाजी का हुआ आयोजन

Jan 24, 2024 - 19:06
Jan 24, 2024 - 20:04
 0
अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भव्य दीपोत्सव एवं आतिशबाजी का हुआ आयोजन

भगवान श्रीराम भारतवर्ष ही नहीं बल्कि पुरे विश्व की आत्मा :- जिला कलेक्टर अग्रवाल

स्वच्छता सेवा दल के तत्वाधान में लगाये गये एक साथ 11 हजार दीपक 

कोटपूतली - अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सोमवार 22 जनवरी की शाम 06.15 बजे कस्बे के अग्रसेन सर्किल पर टीम स्वच्छता सेवा दल के तत्वाधान में भव्य दीपोत्सव एवं आतिशबाजी का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर 11 हजार दीपकों के साथ भव्य दीपोत्सव एवं शानदार आतिशबाजी को देखने के लिए हजारों की संख्या में राम भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। टीम स्वच्छता सेवा दल के संयोजक प्रवीण बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्रसेन तिराहे पर रामधुनी एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ किया गया। 11 हजार दीपकों के साथ जय श्री राम एवं स्वास्तिक की रचना बनाते हुए भव्य आयोजन किया गया। भगवान प्रभु श्रीराम जी की आरती एवं हनुमान जी की आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने भगवान श्रीराम की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि भगवान श्रीराम भारतवर्ष ही नहीं बल्कि पुरे विश्व की आत्मा है। हम सभी को प्रभु श्रीराम के आदर्शो पर चलना चाहिये। अवध बिहारी जी मंदिर के महंत श्री श्री 1008 श्री बालेश्वर दास जी महाराज ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की लड़ाई 500 वर्षो से चली आ रही थी। जिसमें हजारों लोगों ने अपना बलिदान दिया। यह बेहद ही हर्ष का विषय है कि प्रभु श्रीराम आज अपनी जन्मभूमि पर पुन: विराजमान हो रहे है। हम सबका सौभाग्य है कि हम आज श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बन रहे है। इस मौके पर एडीएम योगेश कुमार डागुर, एएसपी नेमसिंह, थानाधिकारी राजेश शर्मा, टीम स्वच्छता सेवा दल के संरक्षक महेश मीणा व किशन शरण बंसल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन एड. शिवकुमार गुप्ता ने किया। इस दौरान मंजू मीणा ,एड. प्रभा अग्रवाल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष अशोक गोयल, महामंत्री रामचन्द्र अग्रवाल, अमरनाथ बंसल,एड. योगेश शरण बंसल, पार्षद प्रतिनिधि मुखिया पायला, दीपक ततारपुरिया, हेमन्त मोरीजावाला, गिरिवर शर्मा, रजत जिन्दल, निलेश शर्मा, मुदित मुदगल, पराग गुप्ता, बबलू मीणा, अशोक शर्मा, प्रशांत अग्रवाल, रामप्रकाश बंसल, नवीन मोरीजावाला, राहुल मोरीजावाला, सीताराम बंसल, आशीष मित्तल, राहुल मंगल, रवि बालास्या, रवि अग्रवाल, विकास जांगिड़, अनुज शर्मा, रितिक प्रजापत, सुमित बिदाणी, अभिषेक मोरीजावाला, अमित सैनी, दिनेश यादव समेत बड़ी संख्या में राम भक्त मौजूद रहे ।

  • (बिल्लूराम सैनी)

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................