भारत में सन 2023 के नवंबर में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस में होगी कांटे की टक्कर - उपाध्याय
कहीं बीजेपी बजाएगी जीत का डंका तो कहीं कांग्रेस जीत कर अपना किला बचायेगी
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) ज्योतिष नगरी कारोई के वेद गायत्री ज्योतिष कार्यालय के पंडित डॉ. गोपाल उपाध्याय पिता नानूराम उपाध्याय के द्वारा की गई ज्योतिष गणना के अनुसार 7 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक पांचों राज्यों की चुनावी प्रक्रिया होगी पूरी
इसी बीच होगा ग्रहों का होगा खेल इस समय के बीच ब्रह्मांड में आंशिक कालसर्प दोष रहेगा मौजूद व 30 अक्टूमबर 2023 को राहु व केतु राशि परिवर्तन करेंगे राहु मीन में व केतु कन्या राशि में प्रवेश करेंगे शनि स्वग्रही कुंभ राशि में रहते हुए शतरंजी चाल चलेंगे जो चुनावों को प्रभावित करेंगे इसी प्रभाव के कारण राजनेता अपनी मर्यादा लांगते हुए नजर आएंगे वाणी का नियंत्रण खो कर नैतिकता को तार तार करते हुए व्यंग बाणों की एकदूजे पर बोंच्छार करेंगे बीजेपी को शनि करायेगा संघर्ष वहीं कांग्रेस को देगा केतु झटके राजस्थान में बीजेपी बजाएगी जीत का डंका वहीं कांग्रेस छत्तीसगढ़ में व तेलंगाना में होगी जीतकर सबसे बड़ी पार्टी
मध्यप्रदेश में होगा कांटे का मुकाबला कांग्रेस व बीजेपी दोनों में होगा गला काट कंपीटिशन जरूरत पड़ी तो खेलना पड़ सकता है राजनीति दलों को सुपर ओवर मुश्किल में यहां बीजेपी मौका तलाश कर बना सकती है सरकार मिजोरम में त्रिकोणीय विधानसभा होंगे.. त्रिशंकु विधानसभा में एनडीए रहेगा फायदे में बना सकता है सरकार
राजस्थान में कुल सीटें विधानसभा कुल सीट 200
बीजेपी 100 से 131 सीटों के बीच
कांग्रेस 67 से 90 सीटों के बीच
अन्य 08 से 13 सीटों के बीच
जीत कर राजस्थान में बीजेपी सरकार बनाएगी व जीत का डंका बजाएगी
मध्य प्रदेश में कुल सीट 230
बीजेपी 105 से 118 सीटें
कांग्रेस 104 से 117 सीटें
अन्य 06 से 13 सीटें
यहां बीजेपी व कांग्रेस मे बराबरी का मुकाबला होगा गला काट कंपीटिशन होगा जरूरत पड़ने पर राजनीतिक दलों को खेलना पड़ सकता है सुपर ओवर
छत्तीसगढ़ में कुल सीटें 90
बीजेपी 32 से 43 सीटें
कांग्रेस 43 से 48 सीटें
अन्य 03से 05 सीटें
तेलंगाना में होगा कांग्रेस व बीआरएस व बीजेपी में त्रिकोणीय मुकाबला- इसमें कांग्रेस इस मुकाबले में कांग्रेस सबसे बड़े दल के रूप मे उभर कर सामने आएगी कांग्रेस की थोड़ी सी लापरवाही का फायदा बी आर एस उठा सकती है व सरकार बना सकती है अन्यथा कांग्रेस बनाएगी सरकार
मिजोरम विधानसभा - में त्रिशंकु विधानसभा परिणाम आने के योग हैं कांग्रेस व एनडीए दोनों प्रयास करेंगे सरकार बनाने का लेकिन एन डी ए रहेगा फायदे में बना सकता है सरकार.. इस प्रकार पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम देखने को मिलने के योग बनते हैं इस प्रकार ग्रहों की शतरंजी चाल में चुनाव संपन्न होंगे