जिला कलेक्टर असावा रहे मकराना दौरे पर, आमजन की समस्याओं को दूर करने अधिकारियों को दिए निर्देश

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। डीडवाना कुचामन जिले के जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा गुरुवार को मकराना दौरे पर रहे। उन्होंने पंचायत समिति के अटल सेवा केंद्र पर उपखंड स्तरीय जनसुनवाई की। सर्वप्रथम वे राजकीय उपजिला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने हॉस्पिटल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं, कर्मचारियों की उपस्थिति, निःशुल्क दवा वितरण केंद्र, प्रस्तव वार्ड आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान हॉस्पिटल में प्राइवेट एंबुलेंस पाए जाने पर उन्होंने उसे बाहर निकालने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने मौके पर ही अधिकारियों से समस्या की जानकारी लेकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान तीन अवैध खनन के मामलो की शिकायत की गई। जिस पर कलेक्टर ने खनि अभियंता महेश प्रकाश पुरोहित को मौके पर जाकर ड्रोन से वीडियोग्राफी करवाकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। शहर में आवारा पशुओं की समस्या पर उन्होंने आवारा पशुओं को पकड़कर उन पर टैग लगाकर सरकार से अनुदान लेने वाली गौशालाओं में भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान ऑनलाइन पोर्टल पर जिले का ऑप्शन डीडवाना कुचामन नहीं आने से बीपीएल परिवारों को बेटी की शादी पर मिलने वाली सहयोग राशि नहीं मिलने की शिकायत पर उन्होंने तुरंत समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शहर में सफाई व्यवस्था की शिकायत करने पर कलेक्टर ने कचरा संग्रहण टैंपो पर रजिस्ट्रेशन नंबर, कचरा संग्रह करने का नक्शा लगाने एवं जीपीएस से निगरानी करने के निर्देश दिए। शहर में व्यर्थ बहते पेयजल की समस्या पर कलेक्टर ने लोगों को जागरूक करने हेतु अभियान चलाने सहित अवैध नल कनेक्शन काटने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में नागरिकों ने कटानी रास्तों को खुलवाने, बिजली के तारो को ठीक करवाने, पेयजलापूर्ति समस्या, सड़क आदि की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ने अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार, उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा, पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत, थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो, तहसीलदार कृष्णा शर्मा, आयुक्त सीता वर्मा, विकास अधिकारी हाफुराम, खनि अभियंता महेश प्रकाश पुरोहित, सभापति समरीन भाटी, उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, बीसीएमओ डॉ. नरेंद्र चौधरी, प्रभारी डॉ. फारूक मनिहार, बीपीएम मोहम्मद आरिफ मंसूरी, गोपीचंद वर्मा, बालकिशन शर्मा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।






