चारागाह भूमि खाली कराने को लेकर विभिन्न संगठनों ने जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

Feb 8, 2024 - 20:19
 0
चारागाह भूमि खाली कराने को लेकर विभिन्न संगठनों ने जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

कोटपूतली विभिन्न सामाजिक संगठनों व लाडाकाबास के ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता पूरण यादव व राधेश्याम शुक्लावास के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर पावटा एसडीएम बजरंग लाल स्वामी का परिवादियों के साथ अभद्र व्यवहार पर उनको हटाने व चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने कि मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि 7 दिन में हमारी सुनवाई नहीं हुई तो जिला कलेक्टर कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।जिस पर जिला कलेक्टर ने कार्यवाही का आश्वासन दिया। सामाजिक कार्यकर्ता पुरण यादव ने बताया कि एसडीएम पावटा के अभद्र व्यवहार को कभी भुलाया नहीं जायेगा ओर जब तक गायों के लिए चारागाह भूमि मुक्त नहीं कराई जाती है तबतक संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि यह है कि  राजस्थान सरकार ने परिपत्र क्रमांक : प.7(2)प्र.सु./अनु -4/निरीक्षण/2021 जयपुर दिनांक 06-02-2024 कि पालना कि जावें । एसडीएम पावटा कार्यालय पर  जनसुनवाई में पहुंचे परिवादियों से अभद्र व्यवहार किया। चारागाह भूमि पर अतिक्रमियो की पैरवी एसडीएम के द्वारा पद का दुरुपयोग करने की बात कही।और
अतिक्रमण नही हटाया ओर बीना कन्वर्जन अवैध धर्म कांटा को ना ही सीजर किया। ग्रामीण तीन महीनों से लगातार एसडीएम को परिवाद दे रहे हैं।धर्म कांटे को शीघ्र कब्जे में लेकर दोषियों पर FIR दर्ज कराई जाए
भू-माफियाओ ने जबरन फ़सल खड़ी कर रखी जिसको पूर्णतया बेदखल कराई जावे।। जबरन सरकारी बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाऐ। तथा हल्का पटवारी व राजस्व विभाग कि मिलीभगत से अतिक्रमण होता है।इसकी पुनर्रावृत्ति ना हों इसके लिए पाबंद किया जाये। और भुमिहीन परिवार जो यहां गुज़र बसर कर रहे हैं उन सबका पुनर्वास कराया जावे।पंचायत से आवासीय भूमि आवंटित कर आवास बनाकर दिये जाने की मांग की।हल्का पटवारी कि मौजूदगी में चिन्हीकरण को खुर्द-बुर्द किया गया है। दोषियों को दण्डित किया जाये तथा हल्का पटवारी व एसडीएम को यहां से हटाने की मांग की गई।उक्त सभी मांगों कि शीघ्र सुनवाई नहीं हुई  तो 7दिवस के बाद जिला कलेक्टर कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान राधेश्याम शुक्लावास सामाजिक कार्यकर्ता व विभिन्न संगठनों के ने एसडीएम के अभद्र व्यवहार कि निंदा करते हुए। चारागाह मुक्त होने तक पुरण यादव के साथ रहने का संकल्प दोहराया।इस दौरान कृष्ण बाकोलिया, विजेश मुहानिया, नरेन्द्र कुलदीप कानाराम गुरुजी, ख्यालीराम वर्मा, मोहन यादव, रामनिवास बीरबल यादव प्रहलाद यादव,धोलाराम, बबलू बबेरवाल,नरेश यादव , बनवारीलाल शास्त्री, रंगलाल महाराज,सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

  • बिल्लूराम सैनी 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................