स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के तहत रैली निकाल प्लास्टिक के दुष्परिणामों और स्वच्छता संबंधी दी जानकारी
स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनवास कांकड़ (कोटपुतली बहरोड़) में स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत मिशन के तहत स्वभाव में स्वच्छता , संस्कार में स्वच्छता थीम के लिए विद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ के द्वारा जागरूकता रैली प्रधानाचार्य अरूण कुमार यादव और स्वच्छता प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक बनवारी लाल सैनी के निर्देशन में रवाना की गई, रैली में प्लास्टिक के दुष्परिणामों और स्वच्छता संबंधी बहुत सारे नारे लगाकर जागरूक किया गया प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ। हम सबका है एक ही नारा, साफ सुथरा हो गांव हमारा । एक दो एक दो, पॉलिथीन को छोड़ दो। आओ बहना आओ भाई, हम सब मिलकर करें सफाई। रैली साथ साथ रास्ते में फैली प्लास्टिक और कचरे की साफ सफाई भी की गई, इस मौके पर व्याख्याता श्री बाबूलाल स्वामी, ममता स्वामी, वरिष्ठ अध्यापक सुरेंद्र सिंह शेखावत, सुभाष चन्द यादव, ग्राम पंचायत बामनवास कांकड़ स्टाफ गिर्राज प्रसाद जाट ,मातादीन स्वामी मौजूद रहे।
- भारत कुमार शर्मा