छात्रों में उधमिता का जागरूकता सत्र आयोजित

Feb 9, 2024 - 18:48
Feb 9, 2024 - 19:43
 0
छात्रों में उधमिता का जागरूकता सत्र आयोजित

भरतपुर, 9 फरवरी। भरतपुर के आईस्टार्ट नेस्ट में आयोजित आउटरीच सत्र ने छात्रों के मध्य उद्यमिता के जरिए सोचने की भावना को प्रोत्साहित किया। इस भ्रमण में स्वतंत्र सैनानी स्वर्गीय  दुर्गा प्रसाद शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लहचोरा कला बयाना तहसील एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वैर के 198 छात्रों और 7 शिक्षकों ने भाग लिया और उद्यमिता के माध्यम से नए विचारों को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया।

इस अवसर पर आईस्टार्ट नेस्ट के मेंटर दीपेश विश्वकर्मा ने छात्रों को उद्यमिता के लाभों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय संभावनाओं के साथ-साथ गैर वित्तीय प्रोत्साहनों पर भी ध्यान दिया गया है। इसी क्रम में टिंकरिंग लैब के इंचार्ज इंजीनियर स्वेतांश बंसल ने विद्यार्थियों को डीआईवाय किट- रोबोटिक्स, ड्रोन, 3डी डिजाइन - प्रोग्रामिंग, और रोबोटिक्स कार्यशाला के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डीओआईटी के पीयुष कुलश्रेष्ठ ने भी छात्रों का उत्साह बढ़ाने में अपना योगदान दिया। उन्होंने बताया कि यह सत्र छात्रों को उद्यमिता और नवाचार के क्षेत्र में एक मंच प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ। कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के कर्मचारी रवि कुमार, सदेश कुमार और आशीष कुमार आदि मौजूद रहे। छात्रों ने इस उत्सव में भाग लेकर अपने नए और अनूठे विचारों को साझा किया और अद्वितीय प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी संस्कृति को समृद्ध किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow