सरदार जनाना अस्पताल परिसर में नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण को लेकर जेएसआई के सहयोग से एएनएम व आशाओं को दिया प्रशिक्षण
कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण को लेकर अधिकारियों एवं जेएसआई टीम द्वारा निरन्तर मॉनीटरिंग एवं निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं शुक्रवार को जेएसआई के सहयोग से आरसीएचओ डॉ. अरविन्द अग्रवाल की अध्यक्षता में कस्बे के राजकीय सरदार जनाना अस्पताल परिसर में कोटपूतली शहरी क्षेत्र के नियमित टीकाकरण को लेकर चिकित्सा अधिकारी, एएनएम एवं आशा सहयोगिनियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। आरसीएचओ डॉ. अग्रवाल ने नियमित टीकाकरण के सम्बंध में विभिन्न जानकारी एवं निर्देश दिये। वहीं जेएसआई टीम से स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ. धीरेन्द्र त्यागी, फिल्ड कॉर्डिनेटर पी.के. स्वामी ने भी टीकाकरण के बारे में विस्तार से बताया। जेएसआई टीम द्वारा नियमित टीकाकरण को लेकर अनेक जानकारियां दी गई एवं टीकाकरण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया। इस दौरान बीसीएमओ डॉ. बिजेय यादव, बीपीएम विजय तिवाड़ी, डॉ. दिलीप पंवार, महेन्द्र कुमार स्वामी समेत चिकित्सा अधिकारी, एएनएम, आशा सहयोगिनी, डीईओ आदि मौजूद रहे।