कृषि विज्ञान केंद्र गुंता में किसानो की समस्याएं सुनी

बहरोड (मयंक जोशीला) कृषि विज्ञान केंद्र गुंता के प्रांगण में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक फसल विज्ञान, डॉ. डी.के यादव के आगमन एवम भारतीय सरसों अनुसंधान संस्थान भरतपुर के निदेशक डॉ. बीबी सिंह केंद्र पहुंचने पर उपस्थित 15 गांवों के 70 किसानों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका शीघ्र ही निदान करने का आश्वासन दिए। किसानों द्वारा केंद्र पर मृदा परीक्षण लैब को सुचारू रूप से चलाने पर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार शर्मा द्वारा उपस्थित किसानों एवं अतिथियों का स्वागत किया गया तथा केंद्र के सभी विशेषज्ञों द्वारा पधारे अतिथियों को केवीके फॉर्म पर विजिट कराया गया।






