नौ मांगों को मानने के बाद टावर से नीचे उतरे उप सरपंच टांक, पंचायत के लगे ताले

Mar 13, 2024 - 08:58
 0
नौ मांगों को मानने के बाद टावर से नीचे उतरे उप सरपंच टांक, पंचायत के लगे ताले

जहाजपुर (आज़ाद नेब) ग्राम पंचायत की नौ मांगों पर सहमति बनने एवं ग्रामीणों को अधिकारियों द्वारा लिखित में आश्वासन देने पर के बाद आठ घंटे से टावर पर बैठे उपसरपंच सावन टांक को निचे उतरे‌। पंचायत रिकॉर्ड के साथ छेड़-छाड़ ना हो इसके लिए ग्राम पंचायत पीपलूंद के भवन पर अधिकारियों द्वारा ताला लगाया गया। 

ग्रामीणों की नौ मांगे मानने के बाद निचे उतरे उप सरपंच सावन टांक ने कहा कि पंचायत की एक इंच भी जमीन नहीं बेचने देंगे एवं नरेगा में हो रही मनमानी पर अब अधिकारी अंकुश लगा कर पंचायत क्षेत्र में नरेगा योजना में आमजन  लाभान्वित होंगे।

जिसमें पंचायत की आबादी भूमि की नीलामी निरस्त की जाये, नरेगा भ्रष्टाचार की गहनता से सम्पूर्ण जाँच की जायें, सम्पूर्ण पंचायत में चम्बल परियोजना द्वारा खुदाई की उसको पुन: सी सी रोड बनाया जाये, तीन साल से कोरम की बैठक में नहीं हुई, ग्राम पंचायत फर्जी हस्ताक्षर की जांच हो, पंचायत की केशबुक की गहनता से जांच की जाये, सचिव एवं नरेगा एलडीसी को हटवाया जाये, तेजू बलाई के मकान से हरजी घर तक सी सी रोड़ बनाया जाएं, नरेगा में राजनीतिक नहीं रखी जाएं, मांगों को लेकर टावर पर चढ़ने पर उप सरपंच सावन टांक पर कार्रवाई नहीं हो।

इस दौरान उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार, पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा, थानाधिकारी नरपत राम बाना, अतिरिक्त विकास अधिकारी सीता राम मीणा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, सेवा दल अध्यक्ष अनिल उपाध्याय, कालू समदानी, धर्मेंद्र नानावत, नवल किशोर मूंदड़ा, सोनू पंचोली, शंकर माली, तेजमल बलाई, गोपाल तिवारी, प्रभु कुम्हार, ओम ओझा, खानाराम धोबी, गोविंद गौड़ ओम खारोल, जगदीश रेगर, हंसराज बिहारी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................