गुढ़ागौड़जी में ब्रह्माकुमारीज ने मनाया होली स्नेह मिलन समारोह
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) आमंली चौक मे स्थित ब्रह्माकुमारी पाठशाला में होली स्नेह मिलन ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्र झुंझुनूं की संचालिका राजयोगिनी अमृत दीदी की अध्यक्षता में मनाया गया अमृत दीदी ने होली का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा की होली माना दुःख देने वालीं बिति हुई बातो का चिंतन नहीं करना चाहिये होली जो हमारी आत्मा के पवित्रता का प्रतीक है होली माना की म आत्मा परमात्मा की होली बीके साक्षी बहन ने होली का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा भारत एक देव भूमि है और काम क्रोध लोभ मोह अंहकार जेसी दुःख देने वालीं बुराईयों को छोड़ने का संकल्प करवाया एवं राजयोग मेडिटेशन के द्वारा अपने जीवन को सुखी जीवन केसे बनाये उसकी विधी बताई अमृत दीदी ने सभी को गुलाल का तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर मुह मीठा करवाया ग्रामीणों द्वारा चंग के साथ नाचते हुए होली के धमाल गाये इस मोके पर जगदीश कुमावत,पूर्व सूबेदार शीशराम,पंकज सराफ,पपू कुमावत, प्रदीप टैंलर, संदीप चौधरी, पवन सैन, संतोष शर्मा, गीता देवी, निर्मला सराफ, कमलेश शर्मा,सतेन्द्र कुमार, आदि उपस्थित रहें