किशोरपुरा गांव को विद्युत विभाग अब देगा नई लाइन की सौगात, 40 वर्ष पुरानी जर्जर लाइन से मिलेगी ग्रामीणों को निजात
फीडर सुधार का कार्य प्रगति पर अप्रैल माह के अंत तक हो जाएगा पूर्ण
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) किशोरपुरा ग्राम पंचायत के लोगों को अब विद्युत की लगभग 40 वर्ष पुरानी जर्जर लाइन से छुटकारा मिलने जा रहा है । समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा एवं राजेश खटाणा ने बताया की गांव और ढाणियों में जर्जर लाइन व पोलों को चेंज करवाने के लिए लगातार हमने ग्रामीणों को साथ लेकर विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को अवगत कराया था । जिसके बाद अधिकारीयों ने गांव की पुरानी जर्जर लाइनों का सर्वे करवाकर प्रपोजल तैयार कर विभाग को भिजवाया था। जिसके बाद विभाग ने अब जक्सन पावर कम्पनी को यह काम सौंपा है । आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत होने वाले फिडर सुधार कार्य चरम पर है । कम्पनी की मोनीटरिंग कर रहे इंजिनियर बन्ने सिंह गुर्जर ने बताया कि हमारी कम्पनी को उदयपुरवाटी में मिले फिडर सुधार कार्य की शुरुआत 10 दिन पुर्व किशोरपुरा गांव से की थी । जिसका काम लगभग पुरा होने वाला है । किशोरपुरा में 2.3 किलोमीटर 11 हजार केवी लाइन,1.5 किलोमीटर लाइन थ्रीफेस एवं 8 किलोमीटर लाइन सिंगलफेस की डाली जायेगी । गौरतलब है कि जक्शन कंपनी का विद्युत सुधार कार्य उदयपुरवाटी नगरपालिका,नीम का जोड़ा,मंडावर,हिरवाना गांव में भी कार्य शुरू हो चुका है । विद्युत विभाग के द्वारा करवाए जा रहे इस कार्य से उपभोक्ताओं को अब खासा लाभ होगा। विद्युत विभाग कटीफटी लाइनों से मंडराते खतरे से भी निजात मिलेगी । घरों में विद्युत उपकरणों को पूरा वोल्टेज मिलेगा जिससे उपकरण जलने से बच सकेंगे । मानव सेवा संस्थान के संस्थापक सुरेश मीणा किशोरपुरा एवं अखिल भारतीय देवसेना संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश खटाणा किशोरपुरा,जगदीश सिंह तंवर,महेंद्र सिंह,बद्री सैनी चोढाणी,महेश सैनी दाडू़वाला,लीलाराम मिंटावा, सुमेर गुर्जर सहित कई ग्रामीणों ने विधूत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का आभार जताया।