गणगौर पर्व पर युवती और महिलाओं ने की गणगौर की पूजा-अर्चना
राजगढ़ (अलवर) कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में गणगौर का पर्व परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा, इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने ईशर तथा गणगौर की मिट्टी की प्रतिमाएं बना कर पूजा अर्चना की। तथा महिलाओं ने श्रृंगार कर फल एवं जेवर द्वारा माता पार्वती का श्रृंगार भी किया।और आटे मैदा के खाधान्न,खीर, पूरी सहित अन्य मिष्ठान चढ़ाया। और विवाहित महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र तथा परिवार के सुख समृद्धि की कामना से पूजन कर व्रत किया वहीं कुंवारी बालिकाओं ने अच्छे वर की प्राप्ति की प्रार्थना को लेकर पूजन एवं व्रत किया। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गणगौर भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा के लिए समर्पित एक हिदू पर्व है जो महिलाओं की समृद्धि व पति की लंबी आयु की कामना के लिए मनाया जाता है। गणगौर की पूजा कर शिव पार्वती की कथा सुनाई ।
- अनिल गुप्ता