शादी के चार दिन बचे हैं शेष घर में नहीं है फूटी कोडी:जेतपुरा की गरीब परिवार की निक्कू देवठीया के होने हैं 18 अप्रैल को पीले हाथ
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती जेतपुरा गांव में एक गरीब परिवार में जन्मी निकू देवठीया की शादी 18 अप्रैल को होनी तय है l शादी के मात्र तीन चार दिन शेष बचे हैं लेकिन घर में शादी को लेकर गरीब परिवार की लाडली बेटी की विधवा मां के पास कोई भी व्यवस्था नहीं है l
शादी के 5 - 6 रोज पहले घर में जश्न का माहौल होता है लेकिन इस परिवार में अभी तक कोई भी व्यवस्था शादी को लेकर नहीं है l
हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता ने जेतपुरा की लाडली बिटिया निक्कू की मां नानची देवी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि घर के मुखिया निक्कू के पापा बाबूलाल देवठीया का देहांत भी तीन-चार साल पहले हो गया था एवं सात आठ भाई बहनों में मात्र एक निक्कू ही बची है जिसके 18 अप्रैल को पीले हाथ होने हैं l लेकिन मेरे पास शादी को लेकर कोई भी फूटी कोडी नहीं है आखिर में कैसे करूं मेरी लाडली के पीले हाथ l जैसे-जैसे शादी के दिन नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे ही लाडली बिटिया निक्कू की विधवा मां नानची देवी को चिंता सताए जा रही है l विधवा नानची देवी के पास रहने के लिए भी कच्चे मकान के सिवा कुछ नहीं है l अब सिर्फ और सिर्फ दरकार है तो निक्कू की मां को निकू की शादी में मदद की है l अतः जैतपुर के एक गरीब परिवार में जन्मी निक्कू देवठीया की शादी में आप सभी लोग थोड़ी-थोड़ी मदद कर लड़की के परिवार की मदद करें l अब धीरे-धीरे लड़की की शादी में मदद के लिए गांव के लोग, सामाजिक संगठन, समाजसेवी संस्थाएं एवं भामाशाह आगे आ रही है l