लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा मिशन खुशहाली ग्राम चिराना में सरकारी योजनाएं जन-जन तक शिविर आयोजित
उदयपुरवाटी / चिराना (सुमेर सिंह राव)
नवलगढ़ में संचालित सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत चिराना स्थित राजीव गांधी अटल सेवा केन्द्र में मिशन खुशहाली सरकारी योजनाएं जन जन तक के तहत सरकारी योजनाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत थे । अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष राकेश कुमार ने की। एलडीसी जनार्दन सिंह , राशन डीलर नथु सिंह विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। सामाजिक कार्यकर्ता विशाल पंडित नवलगढ़ ने मिशन खुशहाली सरकारी योजनाएं जन-जन तक शिविर की जानकारी देते हुए बताया पूरे शेखावाटी अंचल में फिर से सरकारी योजनाओ का लाभ अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए शिविर आयोजित किया जा रहे हैं। नवलगढ़ तहसील का तीसरा शिविर चिराना में आयोजित हुआ है। आगामी दिनों में सभी ग्राम पंचायत और वार्डों में शिविर आयोजित किए जाएंगे ।सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्रस्ट के कार्यों की प्रशंसा करते हुए ईश्वर से ट्रस्ट के उज्जवल भविष्य की कामना की। जनार्दन सिंह ने ट्रस्ट के द्वारा पूरे नवलगढ़ में पिछले कई सालों से चलाए जा रहे सरकारी योजनाएं जन जन तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद देते हुए बड़े स्तर पर शिविर लगाने भरोसा दिलाया और सभी से दस्तावेज में नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि सही करवाए।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने दुपट्टा पहनाकर सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया ।
*मोनिका शर्मा को ग्राम प्रमुख नियुक्त किया गया*
तहसील अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आज शिविर में खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ने हेतु 5 आवेदन प्राप्त हुए जिनका आगामी दिनों में पोर्टल शुरू होने पर योजना से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। शिविर में कुल 40 रजिस्ट्रेशन हुए जिनमें आयुष्मान भारत 2,विश्वकर्म योजना 2 'जन आधार अपडेट 3 ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन 5 ,बस पास 8, यूडी आई डी कार्ड 5 कार्ड डिजीटल विकलांग प्रमाण पत्र 5,और डॉक्टर सर्टिफिकेट के पांच आवेदन प्राप्त हुए । इस अवसर चिराना ग्राम प्रमुख मोनिका शर्मा , हितेश कुमावत , बजरंग सिंह , संजू देवी ,सुमीत, प्रमोद सैनी , श्रवण कुमार, लोकेन्द्र सिंह घासीराम ,कैलाश कुमावत, जायदा बानों, नागरमल सैनी, अनीता आदि मौजूद रहे ।