भूपेंद्र यादव ने मुण्डावर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गाँव की चौपालों पर किया चुनावी जनसंपर्क

Apr 16, 2024 - 19:38
 0
भूपेंद्र यादव ने मुण्डावर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गाँव की चौपालों पर किया चुनावी जनसंपर्क

मुण्डावर (देवराज मीणा) 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव है, ऐसे में भाजपा प्रत्याशी,नेता,कार्यकर्ता सभी भाजपा के मिशन व विज़न को समझाने के लिए लगातार जनता के बीच पहुँच रहे हैं। मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री, लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर,पूर्व विधायक मंजीत चौधरी,भाजपा नेता इन्द्र यादव, डॉ.अंजली यादव सहित कई नेताओं के साथ मुण्डावर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गाँव की चौपालों पर चुनावी जनसंपर्क दौरा किया।सभी को भाजपा की नीतियों व योजनाओं से अवगत कराया और विकास रथ को निरंतर आगे बढ़ाते रहने के लिए चुनाव में कमल को चुनने की अपील की।इस दौरान भाजपा नेता इन्द्र यादव ने कहा कि" देश को ऐतिहासिक तरक्की करते हुए देखने के लिए 19 अप्रैल के दिन भाजपा को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाएं।तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनकर नए भारत के हमारे सपने साकार करेंगे। मोदी की गारंटी का ही नतीजा है कि पिछले दस सालों में भाजपा शासित केंद्र सरकार ने ढेरों ऐसी कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं,जिसने देश के उन नागरिकों के हृदय को तृप्त किया है, जिनकी आज तक किसी ने सुध तक न ली थी।"इस मौके पर जनता ने अपनी अपनी चौपालों पर इनका भव्य स्वागत सत्कार किया।जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर व पूर्व विधायक मंजीत चौधरी सहित सभी समर्थकों के प्रयासों के चलते मुण्डावर विधानसभा क्षेत्र से अलवर प्रत्याशी भूपेंद्र यादव को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। सभी भाजपा को ही अपना मत देने की बात कह रहे हैं। इस चुनावी जनसंपर्क के दौरान सुनिल कौशिक, एडवोकेट अरुण पंडित,सोनु भारद्वाज, धीरज सैन,चेतन तनवानी, विशेषर चौधरी सहित भाजपा के सभी पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................