नव दिवसीय 109 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ में यजमानों से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 45 लाख आहुतियां दी
चौमूं ( जयपुर/ राजेश कुमार जांगिड़ ) चौमूं उपखण्ड के ग्राम घिनोई में स्थित माधवदास आश्रम पर वैष्णवदास महाराज (वासु बाबा) के सानिध्य में आयोजित हो रहे नव दिवसीय 109 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ में यजमानों से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां दिलवाई जा रही है। यज्ञाचार्य पंडित बुद्धि प्रकाश शास्त्री ने बताया कि श्रीराम उन महायज्ञ में मगलवार तक करीब 45 लाख आहुतियां दी जा चुकी है।
महायज्ञ का समापन 17 अप्रैल को होगा। महायज्ञ में बुधवार को सवा ग्यारह बजे पूर्णाहुति होगी। श्री राम महायज्ञ में आने वाले भक्तों के लिए लगातार भोजन (भंडारे ) का भी आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश भाखरिया, संरक्षक भैरुराम बुरा, सचिव गोपाल जी भादुका, बंशीधर मंडल आदि मौजूद रहे। समिति से मिली जानकारी के अनुसार यज्ञ स्थल पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से आयुर्वेद चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है । शिविर में आयुर्वेद चिकित्सकों का दल व कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे है